SOLAR PANEL INSTALLATION RULES

SOLAR PANNEL सौलर पैनल 3 प्रकार के होते है 1 मोनोक्रिस्टलीन ( monycrystalline ) मोनो की एफिसेंसी ज्यादा होती है यह थोड़ा महंगा मिलता है इसके सेल काले रंग के होते है तथा इसके सेल के कोने गोल होते है 2 पोलीक्रिस्टलीन (polycrystalline) पॉली की एफिसेंसी मोनो से थोड़ी कम होती है यह मोनो से थोड़ा सस्ता मिलता है इसके सेल नीले रंग के होते है तथा इसके सेल के कोने गोल नहीं होते बल्कि इसके सेल आयत के आकर के होते है 3 थिन – फ़िल्म (thin-film) थिन - फिल्म की एफिसेंसी मोनो और पाली दोनों से कम होती है यह मोनो और पॉली दोनों से सस्ता मिलता है इसमें सेल नहीं होते है केवल लाइन होती है और यह भी काले रंग का होता है 1किलोवॉट का प्लांट लगवाने के लिए कितने पैनल चाहिए 1 किलोवॉट का प्लांट लगवाने के लिए 370 वाट के काम से काम 4 पैनल मोनो के चाहिए खर्चा - 1 किलोवॉट का मोनो पैनल का प्लांट लगवाने के लिए 90000 से 100000 तक का खर्चा आता है Connection सोलर पैनल के कनेक्शन दो प्रकार से होते है पैरलल पैरलल में कनेक्शन करने से केवल हमारा ऐम्पियर बढ़ता है वोल्ट नहीं बढ़ता है वोल्ट उतना ही रहता है जितने वोल्ट का पैनल होता है अगर हमने 24 24 वोल्ट के 2 पैनल लिए और उनके कनेक्शन हम पैरलेल में करे तो 24 वोल्ट ही रहेगा पर एम्पियर बढ़ जायेगा सीरीज सीरीज में कनेक्शन करने से हमारा एम्पियर तो बढ़ेगा ही तथा साथ वोल्ट भी बढ़ेगा अगर हमने 24 24 वोल्ट के 2 पैनल लिए और उनके कनेक्शन हम सीरीज में करे तो 48 वोल्ट आएगा

Comments